आरोपी गिरफ्तार ; नाराज मकान मालिक कुल्हाड़ी से वार कर दिया घटना को अंजाम
नर्मदापुरम। पीलीखंती क्षेत्र में रविवार को मां-बेटी की हत्या उनके मकान मालिक ने ही की थी। उनके बीच कई महीनों से मकान खाली करने को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपी ने अपने बयान में कहा है कि किरायेदार के तौर पर रह रही मां-बेटी उसके बुजूर्ग माता-पिता से मारपीट करती थीं। मामले में पुलिस ने मकान मालिक जितेंद्र झारिया को गिरफ्तार किया हैं । पूछताछ के दौरान आरोपी जितेंद्र ने पुलिस को बताया है कि पूजा (50) व पल्लवी (18) मेरे मकान में रहते थे। उनसे मकान खाली करने के लिए कह रहा था, जिससे उसमें मेरे बुजुर्ग माता-पिता रह सकें। बुजुर्ग माता-पिता पास ही एक झोपड़ी में रहते थे।
प्रतिदिन अपने मोबाइल पर ताजा खबरे, दैनिक पंचांग और राशिफल अपडेट के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करे और संवाद24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
आरोपी जितेंद्र ने पुलिस को बताया है कि पूजा व पल्लवी अकसर ही झोपड़ी में जाकर माता पिता के साथ मारपीट कर गाली-गलौच करते थे। इसको लेकर मैंने मां-बेटी को समझाया भी कि उन्हें परेशान न करें। एक दिन पूजा को समझाने घर गया, तो उसने मेरे साथ भी विवाद किया। उसके बाद मन में खटास और बढ़ गई थी। पूजा को मकान खाली करने को बोला तो विवाद ज्यादा हो गया। कुछ दिन पहले पूजा और पल्लवी ने माता-पिता के साथ दोबारा मारपीट की थी। रविवार को इसी बात को लेकर बहस हुई। गुस्से में मैंने पूजा को मार डाला। उसको बचाने पल्लवी आई, तो उसे भी मार दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार का हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली है। आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। जितेंद्र ने बताया कि कई दिनों से वह मौका देख रहा था। हत्या की साजिश पहले ही कर ली थी। रविवार को जब आस-पड़ोस के लोग अपने अपने घरों में थे, तो उसने सबसे पहले पूजा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसके बाद पल्लवी को मौत के घाट उतार दिया। जितेंद्र का कहना कि दोनों मां-बेटी ही ज्यादा परेशान करते थे। बाकी दोनों बच्चों को उसने इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि उनसे विवाद नहीं था ।



आरोपी ने बताया कि हत्या के बाद वह भागा नहीं, जिससे पुलिस को गुमराह कर सके। उसने जिन लोगों के नाम लिए थे, वे उसके परिचित थे। पूजा से रुपयों के लेनदेन और शराब बेचने की बात भी पुलिस को गुमराह करने के लिए बताई थी। मामले की जानकारी देते हुए एसपी डॉ गुरकरन सिंह ने बताया की मां बेटी की हत्या के आरोप में जितेंद्र झारिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने हत्याकांड के पीछे का अपना मकसद बताया है। अन्य पहलुओं पर पुलिस टीम जांच कर रही है।