मप्र के शिवपुरी, गुना, राघौगढ़ और ब्यावरा में रोड शो करते हुए आमजन को संबोधित किया।
ब्यावरा। लोकसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा और पीएम नरेन्द्र मोदी को विभिन्न मुद्दों पर घेरा, इस दौरान राहुल ने फिर जाति आधारित गणना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, जिस तरह चोट का पता लगाने के लिए एक्सरे होता है, उसी तरह जाति आधारित गणना कराने से यह पता चल जाएगा कि किस वर्ग की क्या स्थिति है। बोले- हम जन सहयोग से जाति आधारित गणना कराकर रहेंगे। यह बात राहुल गांधी ने सोमवार को शिवपुरी, गुना, राघौगढ़ और ब्यावरा में रोड शो करते हुए वाहन से ही आमजन को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान राहुल ने भाटखेड़ी में किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी जानीं।
सोमवार को कांग्रेस की भारत जूडो न्याय यात्रा की शुरुआत शिवपुरी हुई और देर शाम ब्यावरा के भाटखेड़ी पहुंची, जहां राहुल ने किसानों से संवाद किया। शिवपुरी के माधवचौक पर आमजन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अंबानी और अदाणी को यह कहकर घेरा कि देश के संसाधनों पर देश के 20-22 लोगों का ही कब्जा है। मोदी जी इन्हें ही सबकुछ दे रहे हैं। इनका 16 लाख करोड़ रुपये का ऋण माफ कर दिया पर किसानों का नहीं किया। इस दौरान युवाओं को सब्नोधित करते हुए राहुल ने कहा की – अग्निवीर योजना युवाओं के साथ सबसे बड़ा छलावा है।