देवास। जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर इंदौर – भोपाल हाइवे पर सोनकच्छ में सोनकच्छ में बदमाशों ने एक ढाबे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है, इस हमले में ढाबा संचालक घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए इंदौर भेजा गया है।
नकाबपोश हमलावरों ने किए सात फायर, तीन गोलियां लगी- प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनकच्छ में सोमवार देर रात बाइक से आये दो बदमाशों ने शिवाय ढाबे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायर होते ही ढाबा संचालक सतीश नागर मौके से भागे लेकिन उनके पैर और कमर में 3 गोली लग गई। घटना को अंजाम देकर, बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की विवेचना शुरू की। देर रात करीब पौने 4 बजे इस मामले में दो अज्ञात आरोपितों पर पुलिस ने जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। घटना में घायल घायल सतीश नागर का इंदौर के एमवाय अस्पताल में उपचार चल रहा है, गोली उसके पैर और कमर के नीचे लगी है उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सोनकच्छ थाना टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने बताया मामले में रंजिश सहित अन्य बिंदुओं को लेकर पुलिस की जांच चल रही है। स्थानीय लोगो के अनुसार कुछ माह पहले भी सतीश पर सोनकच्छ से लगे सांवेर गांव में कुछ लोगों ने हमला किया था उस दौरान उनसे मारपीट की गई थी।