भारत की पहली पारी में रोहित और शुभमन के शतक यशस्वी, सरफराज और देवदत्त के अर्धशतक, इंग्लैंड के लिए बशीर ने लिए 4 विकेट, टी हर्ले को 2 और स्टोक्स, एंडरसन को एक एक विकेट मिला।
धर्मशाला। भारत और इंग्लैंड के मध्य जारी टेस्ट सीरीज के अंतिम और पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सत्र में शानदार बल्लेबाजी कर इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट लेस रखने के बाद दूसरे सत्र में लंच के बाद और तीसरे सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजो ने वापसी करते हुए भारत को पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए है, इंग्लैण्ड की पारी को 218 पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और दुसरे दिन का खेल सम्पात होने तक 255 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
इसके पहले सुबह के सत्र में नाबाद शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल लंच के बाद जल्दी ही ऑउट हो गए, रोहित को 103 के स्कोर पर इंग्लिश कप्तान स्टोक्स ने बोल्ड किया, अगले ही ओवर में 110 पर बेटिंग कर रहे शुभमन को एंडरसन ने ऑउट कर भारत को दोहरा झटका दिया, जेम्स एंडरसन का यह टेस्ट क्रिकेट का 699वां विकेट था। दोनों बल्लेबाजों ने 171 रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद बेटिंग करने आए सरफराज ने तेजतर्रार 56 रनों की पारी खेली, उनका साथ दे रहे डेब्युटर्न देवदत्त पद्दीकल ने 65 रन की ठोस पारी खेली दोनों को बशीर ने शिकार बनाया। इसके बाद जडेजा 15, जुरेल 15 और अश्विन 0 जल्दी ही ऑउट हो गए और भारत का स्कोर 428/8 हो गया था। इसके बाद कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए 45 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, और भारतीय पारी को तीसरे दिन तक खींच ले जाने में सफल हुए, दोनों बल्लेबाजो ने दिनके शेष बचे 18 ओवरों तक बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण 45 रन जोड़ते हुए भारतीय पारी को सम्हाले रखा। भारतीय पारी ने अंतिम सत्र के 36 ओवरों में 97 रन बनाए और 5 विकेट खोए।
दुसरे दिन की समाप्ति पर भारत के पास काफी बड़ी लीड है, जिसे कुलदीप और बुमराह की जोड़ी आगे लेकर जा रही है। अब ऐसे में तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में यह देखना है कि भारत अपनी इस लीड को कितना बड़ा कर सकता है। कप्तान रोहित चाहेंगे कि ये लीड जितनी बड़ी हो सके वो भारत के लिए सकारात्मक होगी, वही इंग्लैण्ड मैच के तीसरे दिन भारत के शेष 2 विकेट जल्दी निकालकर भारत की बढ़त को और बढ़ा होने से रोकना चाहेंगे।