खिरकिया। हरदा जिले की सिराली तहसील के एक छोटे से ग्राम लोलांगरा मे निवास करने वाले युवा कपिल सिंह राजपूत पिता रमेश सिंह राजपूत के द्वारा अपनी कला का ख़ूबसूरती से प्रदर्शन किया। कपिल राजपूत द्वारा श्री राम, माता सीता एवं उनकी सेना पूस्पक विमान से आयोध्या लौटते हुए की कलाकृति बनाई गयी। उन्होंने यह कलाकृति ग्राम लोलांगरा मे अपने घर की छत पर बनाई। इसे बनाने में 12 किलो बालू रेत,18 किलो गिट्टी और 25 किलो रांगोली से 13 बाइक 18 फिट मे बनाई गई, कपिल को इस रांगोली को बनाने में 4 दिन का समय लगा। इससे पूर्व भी कपील द्वारा पीपल के पत्तो पर, किल एवं अनाज से भी कलाकृतियाँ की हुई हैं, इनके नाम 2 वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज हैं जो कि टीम सतीश गुर्जर के साथ अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर बनाए हैं। इस कलाकृति को बनाने में कपिल राजपूत के साथ बहन शीतल राजपूत, खूशी राजपूत, मेघा राजपूत और शिवानी राजपूत का भी योगदान रहा ।
