बैतूल। स्थानीय होम्योपैथिक औषधालय में पदस्थ डॉक्टर के ड्यूटी समय पर नदारत रहने से परेशान लोगों ने विगत दिनों इसकी शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर से की थी। शिकायत पर तत्काल एक्शन लेते हुए उक्त डाक्टर को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। ग्राम पांगरा, टेमनी, कोसमी, भयावाड़ी, झगड़िया, सोनाघाटी की महिलाएं अंजू धुर्वे, पुष्पा पवार, अंजलि, सुनीता, रामकली, पूजा पवार जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत की थी कि होम्योपैथिक औषधालय में पदस्थ डॉक्टर हमेशा नदारत रहते हैं। कई लोग इलाज के लिए पहुंचने लेकिन उन्हें उपचार नहीं मिल पाता है।
महिलाओं का कहना है कि हमेशा हम होम्योपैथिक औषधालय बैतूल में ही उपचार करते आ रहे और हमें आराम भी मिला है। कुछ दिनों से होम्योपैथिक औषधालय में डॉक्टर दोपहर 1 बजे से 4 बजे बीच नदारत रहते हैं। कलेक्टर से उचित कार्रवाई की मांग की गई। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला आयुष अधिकारी को कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए। जिला आयुष अधिकारी ने होम्योपैथिक औषधालय में नदारत रहने वाले डॉक्टर को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जिसमें तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है अन्यथा करवाई करने के लिए बात कही है।