समीक्षा बैठक में बोले कलेक्टर; उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिये सभी जरूरी इंतजाम करें
हरदा। गुरूवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला उपार्जन समिति के सदस्यों की बैठक में कलेक्टर आदित्य सिंह ने निर्देश दिये कि गेहूँ व चने के लिये बनाये गये सभी उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसानों की सुविधा के लिये पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ बैठने के लिये शेड व टेंट के साथ-साथ कुर्सियों की व्यवस्था की जाए। साथ ही निर्देश दिये कि सभी उपार्जन केन्द्रों पर पंखा, छन्ना, नमी मापक यंत्र, ग्रेडिंग मशीन जैसे सभी आवश्यक उपकरण रखना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने उपार्जन प्रक्रिया के दौरान जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश भी दिये।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर सिंह ने मध्यप्रदेश वेयर हाउस कार्पोरेशन के जिला प्रबन्धक को निर्देश दिये कि टिमरनी क्षेत्र के शाखा प्रबन्धक व सहायक गुणवत्ता नियंत्रक रोहित पटेल की संदिग्ध गतिविधियों और कार्य में लापरवाही को ध्यान में रखते हुए आज ही उन्हें जिला कार्यालय में अटैच किया जाए। साथ ही कलेक्टर सिंह ने पटेल को निलंबित करने की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश भी दिये।
समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया, उपसंचालक कृषि संजय यादव, जिला आपूर्ति अधिकारी व सहायक आयुक्त सहकारिता वासुदेव भदोरिया, नाप तौल निरीक्षक व नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबन्धक भी मौजूद थे।
