जौनपुर। यूपी के जौनपुर में बीजेपी के जिला मंत्री प्रमोद यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। सुबह 10 बजे के करीब बदमाशों ने घर से कुछ ही दूरी पर भाजपा नेता को निमंत्रण पत्र देने के बहाने रोका और उन पर गोलियां चला दीं। प्रमोद यादव को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वारदात के बाद जिला पुलिस ऐक्शन में आ गई है। जौनपुर जिले में जगह-जगह नाकेबंदी कर चेकिंग चल की जा रही है। भाजपा नेता को गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के बोधापुर मोड़ पर यह वारदात हुई है। अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता प्रमोद यादव को गोली मार दी। प्रमोद को लेकर लोग आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनकी मौत हो गई।
कल ही हुई थी बाहुबली धनंजय सिंह को सजा !

उल्लेखनीय है कि प्रमोद ने 2012 में मल्हनी सीट से धनंजय सिंह की पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। जौनपुर के पूर्व सांसद और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह को जौनपुर के MP-MLA कोर्ट ने नमामि गंगे के इंजीनियर से रंगदारी मांगने और उसके अपहरण के मामले में दोषी करार देते हुए बुधवार को ही 7 साल की सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया है। ये केस साल 2020 का था। इस मामले में अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था। इसके बाद धनंजय सिंह को जमानत मिल गई थी।