जिनिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रूपए की कपास गठाने जलकर हुई राख

खंडवा। सोमवार शाम जिले के छोटी छैगांव क्षेत्र में स्थित एक जिनिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग जिनिंग फैक्ट्री में रखी कपास की गठानों में लगी थी, आग एक से दूसरी गठान में इतनी तेजी से फैली की आग बुझाने के लिए पहुंची दमकलों के पहुंचे के पूर्व ही अधिकांश गठाने सुलग चुकी थी और तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।

खंडवा के छैगांव देवी स्थित पदम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली वर्धमान जिनिंग मिल में सोमवार देर शाम आग लग गई। जिनिग फैक्ट्री में आग की खबर से आसपास रहने वाले लोगो में दहशत फ़ैल गई, आग को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पदम नगर थाना प्रभारी अशोक सिंह के साथ-साथ छैगांवमाखन थाना प्रभारी विक्रम धारवे भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं खंडवा से आये दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। हालांकि आग विकराल रूप ले चुकी थी, जिसके चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

लाखों के नुकसान की आशंका
उक्त जिनिंग फैक्ट्री महाराष्ट्र के मलकापुर के जैन परिवार की है, घटना के वक्त फैक्ट्री संचालक अथवा उनके परिवार का कोई सदस्य उपस्थित नहीं था, इसलिए नुकसानी के सबंध में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, वही फैक्ट्री कर्मचारियों के मुताबिक वर्धमान जिनिंग में लगी आग में 1500 से अधिक कपास की गठानें जलकर राख हो चुकी हैं, जिसके चलते फैक्टरी मालिक को लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!