जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न

शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर आदित्य सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं को शीघ्रता से पूरा किया जाए, ताकि ग्रामीणों को नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल मिल सके। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पवनसुत गुप्ता को निर्देश दिए कि पेयजल पाइपलाइन के लिए जहां-जहां सड़क खोद दी गई हैं उन्हें तत्काल सही कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि पानी की टंकी निर्माण के लिए जहां-जहां भूमि की आवश्यकता है, उसके प्रस्ताव भेजे जाएं ताकि भूमि का आवंटन किया जा सके ।

कलेक्टर सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि जो ठेकेदार निर्माण कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं, तथा धीमी गति से कार्य कर रहे हैं, उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जाए । कार्यपालन यंत्री ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के 98,000 परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया जाना है, जिसमें से 81000 परिवारों को कनेक्शन दिया जा चुका है। शेष का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि हरदा जिले में 4312 हैंडपंप चालू स्थिति में है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!