हरदा। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर आदित्य सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
अवैध अतिक्रमण से परेशानी – जनसुनवाई में ग्राम मोहनपुर निवासी आवेदक अनुपम व महेश ने कलेक्टर सिंह को बताया कि खेत में जाने वाले रास्ते पर किसानों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया है, जिससे किसानों को कृषि यंत्र लाने ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार हरदा को प्रकरण की जांच कर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये है।
नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ – रमाबाई पति महेश निवासी वार्ड क्रमांक 27 हरदा ने जनसुनवाई में कलेक्टर सिंह को आवेदन देकर बताया कि उसे अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, जिस पर कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को प्रकरण की जांच कर पात्रता अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये।
सड़क बन जाने से खेत में जाना हुआ दूभर – ग्राम उड़ा निवासी संतोष मेहरा ने कलेक्टर सिंह को आवेदन देकर बताया कि उसका खेत उड़ा में स्थित है तथा खेत में जाने के लिये 15 फीट का निस्तारी रास्ता उसके पूर्वजों के समय से है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जो रास्ता बनाया गया है वह काफी ऊँचा है, जिससे मुझे मेरे खेत में कृषि उपकरण ले जाने में काफी समस्या आ रही है। इस पर कलेक्टर सिंह ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को प्रकरण की जांच कर समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये है।