जिले में पुरुषोत्तम दादा जाने जाते है ‘खिरकिया के बापू’ के नाम से
खिरकिया। नगर के वरिष्ठ समाज सेवी खिरकिया माहेश्वरी समाज के पूर्व अध्यक्ष, सफल व्यवसायी सरल सहज व्यक्तित्व और हसमुख मिज़ाज व्यक्तित्व के धनी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तमदास कोठारी 75वां जन्म दिवस उनके परिवार जनो व स्नेहीजनो द्वारा धूमधाम से शनिवार को मनाया गया।
इस अवसर पर हरदा विधायक डॉ. आरके दोग़ने, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम पटेल, श्यामसिंह छछार , दुर्गादास पाटिल, संजय चौहान, शरद तापडिया, संजय मिश्रा, आकाश चन्द्रवंशी, अनुरूप बायवार, बँटी वर्मा सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। इस दौरान हरदा विधायक डॉ.दोग़ने ने ‘बापू’ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें हरदा कांग्रेस पार्टी का नींव का पत्थर बताते हुए एक सर्वमान्य नेता बताया। उन्होंने कहा कि कोठारी जी को खिरकिया का बापू कहाँ जाता है, कोठारी जी की बात कांग्रेस का छोटे से लेकर बड़ा कार्यकर्ता और नेता सब मानते हैं। उन्होंने निस्वार्थ कांग्रेस पार्टी की सेवा कई पदो पर रहते हुए की हैं।
संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

कांग्रेस परिवार द्वारा उन्हें शाल श्रीफ़ल स्मृति चिन्ह भेंट कर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन असलम पठान द्वारा किया गया। इस दौरान माहेश्वरी समाज जिला हरदा द्वारा श्री कोठारी की सामाजिक क्षेत्र में की गई उनकी सेवाओं और कुशल मार्गदर्शन के लिय माहेश्वरी समाज जिला सभा हरदा की और से एक अभिनंदन पत्र, प्रभु श्री राम का चित्र भेंट किया व शाल श्रीफ़ल गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।

ज्ञात हो की श्री राम मंदिर निर्माण के दौरान धन संग्रह में भी कोठारी ने अपना अहम योगदान देते हूए बड़ी धनराशि दान स्वरूप मंदिर निर्माण में दी थी। इस अवसर पर खिरकिया माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष पुनमचंद सोनी, पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर मालु, जिला सभा अध्यक्ष विजय सोमानी, जिला सभा कोषाध्यक्ष गिरिराज माहेश्वरी, प्रादेशिक सदस्य पंकज धुपड, जिला युवा संगठन सचिव गोविन्दा तापडिया सहित अन्य समाज जन उपस्थित रहे।