-0- पंजीयन के लिए लगेंगे ये जरुरी दस्तावेज, अभी करे नोट -0-
हरदा। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये जिले के किसानों के पंजीयन 1 मार्च तक निःशुल्क किये जायेंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी हरदा ने बताया कि किसानों के पंजीयन सहकारी समितियों पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों पर निःशुल्क किये जायेंगे।
पंजीयन के लिए जरुर रखे यें दस्तावेज
पंजीयन के लिये किसानों को अपने साथ भूमि संबंधी जानकारी, आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर जो आधार से लिंक है तथा आधार से लिंक बैंक खाता नम्बर की पासबुक की छायाप्रति लाना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि आधार से लिंक बैंक खाते में ही किसानों की बेची गई फसल का भुगतान किया जायेगा।