नगर के सेंड ज्यूड्स स्कूल में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूली बच्चों ने पेश की रंगारंग प्रस्तुति
खिरकिया। नग़र शैक्षणिक संस्था सेंड ज्यूडस को एड़ स्कूल में वर्तमान परीवेश में जनजागृति का संदेश देने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम प्रकृति के हो रहे दोहन, बढ़ते प्रदूषण और वर्तमान समय में पाश्चात्य संस्कृति की और भाग रही नई पीढ़ी को ईश्वर और धर्म से जोड़े रखने की थीम पर आयोजित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अनेकता में एकता का भारत की विशेषता पर आधारित सभी धर्मों के त्योहारों पर केन्द्रित तथा ‘केशरिया भारत हे मेरा’ सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया, मनुष्य ईश्वर की एक सुंदर परिकल्पना हैं, वनमानव से मानव जीवन और इसे जीने के सही तरीको का नाट्य रूपान्तरण कर मार्मिक प्रस्तुति दी गई, पानी बचाने का संदेश, प्राकृतिक आपदाओं, प्रलय का सुन्दर चित्रण कर वातावरण को शुद्ध रखने, अपने घर पर व आस पास स्वच्छता रखने, पालीथीन के दुष्परिणाम, इनसे होने वाले संक्रमण और फैलने वाली बीमारियों को दर्शाते हुए शानदार डांस प्रस्तुति दी गई।
संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

साफ शुद्ध और सात्विक भोजन को अपनाए, जंक फूड्स को करे बाय बाय
कर्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शको और अतिथियों का मन मोह लिया नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत एक अन्य प्रस्तुति के माध्यम से बताया गया, हर इंसान अपनी लाईफ़ में बिजी हैं, काम का प्रेशर रहता हैं, मानसिक तनाव व अव्यवस्थित दिनचर्या से होने वाली नई नई बीमारियो, अशुद्ध भोजन जंक फूड्स से परहेज, ज्वार, बाजरा समेत मिलेट फूड्स का उपयोग, फल और हरी सब्जियों, सलाद का नियमित सेवन आदि विषय पर नाटक के माध्यम से बताया गया। वही एक अन्य प्रस्तुति में पेरोड़ी के माध्यम से शरीर को चुस्त और फिट रखने के लिए डांस के माध्यम से एक्सरसाइज़ बताते हर बिजी लाईफ़ शेड्यूल में कैसे कहां समय निकाल शरीर को फिट रखा जा सकता हैं, का चित्रण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था प्राचार्य फ़ादर डॉ. सालूम द्वारा स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एएएस दूरईराज, भोपाल तथा नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत खनुजा का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा दसवी की परीक्षा में उच्चतम अंक लाकर परिवार सहित संस्था का नाम रोशन करने वाले बच्चों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की उपस्थित जनसमुदाय ने मुक्त कंठ से सराहना की गई।