खिरकिया : मंडी हुई गुलज़ार बीस हज़ार बोरे की हुई आवक, मंडी से लेकर मुख्य मार्ग तक लगी ट्रालियों की कतार

नगर में यातायात व्यवस्था चरमराई, मुख्य मार्ग पर लगा जाम, तहसीलदार की समझाइश पर व्यापारी ने उपलब्ध कराई जगह ।

खिरकिया।  हरदा जिले में अच्छे भाव और नक़द भुगतान के लिय अपनी विशिष्ठ पहचान रखने वाली खिरकिया मंडी इन दिनों गुलज़ार हैं, मंडी में बम्फ़र आवक हो रही है, विगत सप्ताह शुक्रवार को भी मंदी खासी आवक रही थी, वही शनिवार और रविवार को दो दिन के अवकाश के बाद तो सोमवार को मंडी में लगभग 20 हज़ार बोरे की आवक दर्ज की गई।

मुख्य मार्ग पर लगा जाम :- दो दिवसीय अवकाश के बाद सोमवार को कृषि उपज मंडी में उपज विक्रय करने हेतु किसानों का तांता लग गया, देखते ही देखते मंदी परिसर गेहूं, चना, और सोयाबीन सहित अन्य उपज की आवक से पट गया। मालुम हो की खिरकिया मंडी में नए गेहूं और चना दोनों की आवक शुरू हो गई है। लगातार 2 दिनों के अवकाश के चलते रविवार तडके से ही किसान अपनी उपज लेकर मंडी में पंहुचना शुरू हो गए थे और देर रात तक मंडी के टिन शेड लगभग पूरे भरा चुके थे, ऐसे में सोमवार को मंडी पहुंचे किसानों ने अपनी ट्रालियों को जहां जगह मिली पार्क करना शुरू कर दिया, इस अफरातफरी में  दोपहर 2 बजे तक खिरकिया नगर के मुख्य मार्ग के दोनों और ट्रालियों की लंबी लाइन लग गई।

दूसरे जिले से भी उपज विक्रय के लिए खिरकिया पहुँचते है किसान :- खिरकिया कृषि उपज मंडी विगत वर्षो में अपनी विशिष्टता के चलते आसपास के जिलों में भी मशहूर है, उल्लेखनीय है की एनी मंडियों के मुकाबले स्थानीय व्यापारियों के अच्छे व्यवहार, अधिक दाम, नकद भुगतान के कारण कृषक अपनी उपज को खिरकिया मंडी में विक्रय करना पसंद करते हैं। ज्ञात हो की खिरकिया कृषि उपज मंडी में तहसील के अलावा हरदा जिले की हरदा, टिमरनी, सिराली, हंडिया तहसील के किसान तो अपनी उपज लाते ही है, इसके अलावा खंडवा जिले की किल्लोद,  हरसूद , खालवा ब्लॉक के साथ-साथ बैतुल जिले के किसान भी अपनी उपज खिरकिया लाना पसंद करते है।

उम्मीद से बढ़कर आवक से गड़बड़ाई मंडी में व्यवस्था :- नए गेंहू और चने की आवक और कामकाज शुरू होने के सप्ताह के पहले दिन भारी आवक के चलते मंडी में व्यवस्था गड़बड़ा गई। जल्द से जल्द विकारी हेतु नंबर लगाने की जद्दोजहद में किसान जातां करते रहे ऐसे में जिसे जहाँ जगह मिली वहाँ ट्राली लगाते दिखा। कर्मचारियों की कमी से पहले से ही जूझ रही मंडी में कार्यरत कर्मचारी इस अप्रत्याशित आवक और भीड़ को जैसे तैसे संभालते दिखे। मंदी में चरमराती व्यवस्था और मुख्य मार्ग पर बाधित ट्राफिक के चलते खिरकिया तहसीलदार राजेंद्र पवार कृषि उपज मंडी के कर्मचारीयो के साथ ख़ुद मंडी ग्राउंड पर अपने अमले को लेकर कमान संभाली। मंडी में जगह की कमी और लगातार बढती भीड़ को देखते हुए तहसीलदार द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था बनाने हेतु मंडी के आसपास स्थानों के लिए तलाश की इस दौरान नगर के एक व्यापारी आदेश जैन द्वारा अपने प्रांगण में जगह उपलब्ध कराने पर सहमति दी, जिसके बाद मुख्य मार्ग पर लगी ट्रेक्टर ट्रालियों को उक्त स्थान पर पार्क कराकर मुख्य मार्ग पर आवागमन सुगम कराया गया।

थाना प्रभारी को मुख्य मार्ग पर जाम खुलवाने और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए बोला गया हैं, मैं स्वयं भी मंडी पहुँच रहा हूँ । ट्रालिया खड़ी करने के लिय वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही हैं, जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी।

अशोक कुमार डहेरिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिरकिया ,प्रशासक अधिकारी खिरकिया कृषि उपज मंडी

मैं विगत दो तीन दिनों से अवकाश पर था, आज रात तक खिरकिया पहुँच जाऊँगा अभी राजपूत साहब को बोला है, व्यवस्था देख रहे हैं। एकदम से इतनी आवक आने से व्यवस्था गड़बड़ा गई हैं। 

रमेश कुमार धुर्वे – प्रभारी मंडी सचिव खिरकिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!