खिरकिया: भगवान महावीर का नौ दिवसीय जन्मोत्सव प्रारंभ, पहले दिन बच्चो ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां VIDEO

खिरकिया।  क्षमा के अवतार प्रभु वीर के जन्मोत्सव पर श्री श्वेतांबर जैन श्रीसंघ खिरकिया के तत्वाधान में महावीर महिला मंडल और समता महिला मंडल ने श्वेतांबर जैन मांगलिक भवन में प्रभु वीर के जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। महावीर जन्म कल्याणक नौ दिवसीय महोत्सव प्रारंभ हुआ।

महोत्सव के प्रथम दिवस में बालक बालिकाओं की प्रस्तुतियां हुई। प्रभु वीर के जन्म उत्सव पर बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। छोटे-छोटे बालक बालिकाओं ने कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र के पावन स्मरण के साथ किया श्वेत परिधान और जैन चिन्ह के दुपट्टे के साथ बच्चों ने बहुत ही सुंदर रंगारंग प्रस्तुति दी। साथ ही साथ समन्वय की भावना से यह संदेश दिया कि ना हम दिगंबर है ना हम श्वेतांबर हैं हम सिर्फ जैन है इस भावना से।

संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

प्रभु वीर के जन्म उत्सव को भी नाटिका के माध्यम से बहुत ही सुंदर प्रस्तुति देते हुए बाल महावीर का चित्रण किया। इस प्रस्तुति में दक्ष, पर्व, भव्य, धैर्य, अक्षरा, गौरी, मोक्षी, प्राक्षी, वर्तिका, ध्रुवी, ओजस्वी। एक अन्य नाटिका के माध्यम से बच्चों ने प्रस्तुत किया कि छोटे-छोटे नियम भी हमारे जीवन में कितने उपयोगी और कितने महत्वपूर्ण होते हैं उसे नाटकीय रूप में बहुत ही सुंदर रूप से प्रस्तुत किया रौनक, पीहू, अमम, आगम  अक्षय इस जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। छोटी सी बालिका हार्दिका नागड़ा ने मंदिर की में सेवा पूजा को लेकर उत्साह भाव पूर्ण तरीके से बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी दो छोटी बालिकाएं हितांशी और चावीं ने चिंकी मिंकी के रूप में प्रभु महावीर के जन्म कल्याणक पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। प्रियंका बाफना, भूमिका मेहता, लब्धि मेहता ने नृत्य करते हुए बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी।

एक अन्य प्रस्तुति में वैष्णवी मेहता ने प्रियंवदा की बहुत ही जीवंत भूमिका निभाई इन सभी बच्चों को इन सभी बच्चों को तरुना भंडारी और दीपा सांड ने अथक परिश्रम से नृत्य और नाटिकाएं तैयार करवाई। कार्यक्रम का संचालन कंचन भंडारी एवं संगीता विनायक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!