खिरकिया। अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कृषि उपज मंडी स्थित राधाकृष्ण मंदिर से शुरू हुई, जो मुख्यमार्ग से पीपल चौराहा, रेलवे फाटक, गाँधीचौक के रास्ते सत्यनारायण मंदिर पहुंची, जहां भगवान परशुराम की पूजा अर्चना आरती हुई ततपश्चात प्रसादी वितरित की गई।
जय मारवाड़ी संग स्थानीय कलाकारों ने दी प्रस्तुति
शोभायात्रा में स्थानीय गायक कलाकार जय मारवाड़ी ने अपनी टीम के साथ आकर्षक भजन की प्रस्तुति दी, अंकित अवस्थी व अनिकेत पंडित कोरस पर ढोलक पर आदर्श राजपूत कुड़ावा,पेड पर सुनील यदुवंशी नसरुल्लागंज ने सत्संग किया। शोभायात्रा में प्रथम पंक्ति में सर्व ब्राह्मण समाज के महिला मंडल तथा दूसरी पंक्ति में युवा वर्ग भजन कीर्तन का आनंद लेते हुए जय जय परशुराम का जयघोष करता रहा।
विभिन्न सामाजिक संगठनो ने किया स्वागत

शोभायात्रा का राजपूत परिषद की करणी सेना, मारवाड़ी महिला मंडल, भाजपा, महाकाल समिति, यादव परिवार, शहर मुस्लिम कमेटी ने पुष्पवर्षा, जलपान आदि के साथ स्वागत किया । इस दौरान राजपूत परिषद के जिलाध्यक्ष शिवनारायण साध, उपाध्यक्ष विजयसिंह खरबड़िया, करणी सेना नगर अध्यक्ष योगेंद्रसिंह राजपूत, भाजपा मंडल संतोष कलम, सांसद प्रतिनिधि महेंद्रसिंह खनूजा, शहर मुस्लिम कमेटी अध्यक्ष लियाकत खान, असलम पठान सहित अन्य लोगों ने भगवान परशुराम के प्रकटोत्सव पर सर्व ब्राम्हण समाज को बधाई दी। सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एडवोकेट मनीष मोनू तिवारी ने सभी स्वागतकर्ता संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया।