दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब; विशेष श्रंगार के बाद पूजन, महाआरती के बाद भंडारे प्रसादी का हुआ आयोजन
खिरकिया। श्री अँधेरियाँ बाबा देव स्थान पर मंगलवार को सर्वेश्वर महादेव शिव पंचायत के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा पाठ कर दोप. 12 बजे महाआरती के साथ प्रथम स्थापना दिवस, महोत्सव मनाया गया।
मंदिर के पुजारी पंडित पूनम सिटोके ने जानकारी देते हुए बताया की बाबा सर्वेश्वर महादेव मंदिर की प्रथम वर्षगाँठ अवसर पर प्रात: 10 बजे भगवान भोलेनाथ का अभिषेक, पूजन होने के बाद दोपहर 12 बजे मिठाई, फल, भांग, हलवा खीर पूड़ी का भोग चढ़ाया गया। इस अवसर पर सामूहिक महाआरती और हनुमान चालीसा, रुद्रास्टक, नर्मदाअष्टक का पाठ भी भक्तों के द्वारा किया गया। आरती के पश्चात्य प्रसादी वितरण संपन्न हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी, वार्डवासी और भक्त मौजूद रहे।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V
