खिरकिया : जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल सम्मेलन आयोजित

खिरकिया । जल संरक्षण व संवर्धन तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में 5 से 16 जून तक जारी  ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत हरदा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जल संरक्षण एवं संवर्धन संबंधी गतिविधियां नियमित रूप से की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को खिरकिया नगर परिषद के सभाकक्ष में जल सम्मेलन आयोजित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष खनूजा ने कहा कि वार्डों में जल संरक्षण हेतु अधिक से अधिक नागरिको को जागरूक किया जावे। उन्होने जल संरक्षण एवं जल अपव्यय को रोकने हेतु शहर की जनता से अपील की। शहर में जल संरक्षण हेतु एवं शहर को स्वच्छ तथा स्वस्थ्य बनाने हेतु स्वच्छता अभियान अन्तर्गत, ईश्वरीय ब्रम्हकुमारी विश्व विद्यालय के सहयोग से स्वच्छता अभियान अन्तर्गत जागरूकता रैली निकाली गयी।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

जल सम्मलेन में नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रजीत महेन्द्रसिंह खनुजा उपाध्यक्ष विजयंत गौर, ईश्वरीय ब्रम्हकुमारी विश्व विद्यालय के सदस्य, पार्षद फूल बाई उईके, वंदना मलखान इरलावत, लक्ष्मी संजय यादव, नेहा रविन्द्र दुआ, सोमन पीयूष सोनी, उपयंत्री सिद्धार्थ सोनी, राकेश पाराशर, श्रीकिशन गुर्जर सहित अधिकारी, कर्मचारी, छात्र छात्राए व नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!