खरगोन : बंदूक की नोक पर मां-बेटी से डकैती, हथियारों से लैस बदमाशों ने की 9 लाख रुपये की लूट

खरगोन। जिला मुख्यालय की दामखेड़ा कॉलोनी में गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात को एक मकान में करीब 9 लाख रुपये की डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आधा दर्जन से अधिक अज्ञात हथियारों से लैस बदमाश मां और बेटी के ऊपर हथियार रख कर घर में 9 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण सहित 70 हजार रुपए नकदी लेकर फरार हो गए। डकैती के दौरान घर में केवल मां और बेटी ही मौजूद थी।

जानकारी के मुताबिक़ खरगोन के डैम ग्राफ्टकॉल में करीब ढाई बजे से तीन बजे के बीच पिस्टल, बंदूक और धारधार हथियार और पत्थर लेकर पहुंचे बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाश सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गये है।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

पीडिता ललिता बाई ने बताया की उनके पति का पूर्व में देहांत हो चुका हैं, घर में वह और उनकी बेटी ही रहती हैं, लूट की घटना में बदमाशों ने उनके दो सोने के हार, चार कान के सहित सोने-चांदी के घर में रखे जेवर और अलमारी में रखे 70 हजार रुपये नगद बदमाश लेकर फरार हो गए। करीब 9 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के जेवर बदमाश ले गए।

लुटेरों की तलाश जारी, पुलिस खंगाल रही हैं सीसीटीवी फुटेज

जिला मुख्यालय पर इस सनसनीखेज डकैती के बाद पुलिस व्यवस्था पर प्रश्चिन्ह खड़े होना लाजिमी माना जा रहा हैं। लूट की घटना के बाद चर्चा करते हुए मेनगांव टीआई बलराम सिंह राठौर ने बताया कि सूचना पर देर रात पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। फरियादी से चर्चा की जा रही है। पीडिता ललिता जायसवाल और उनकी बेटी शिवानी ने बताया कि हथियार के दम पर करीब आठ लोगों ने डकैती की हैं; आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी खंगाले जा रहे है जल्द ही बदमाशों को पकडेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!