खरगोन। शहर के काजीपुरा क्षेत्र में मंगलवार तड़के उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक तलाकशुदा महिला की उसके सिरफिरे पति ने गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक ने खुद थाने जाकर इसका खुलासा भी किया। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू की है। बेटी की मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंची मृतिका की मां अफसाना और पिता शकील ने बताया कि उनकी बेटी रोशनी की शादी सलीम खान निवासी मलकापुर से करीब पांच वर्ष पहले हुई थी।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

पहले भी किया था हमला, 5 दिन तक रैकी कर दिया घटना को अंजाम
मृतिका की माँ ने बताया कि शादी के करीब एक साल बाद ही बेटी पति की शराब की लत और रोजाना मारपीट से तंग आकर अलग रहने लगी थी। वह घरेलू कार्य तथा शादीब्याह में काम कर गुजारा कर रही थी। चार साल पूर्व ही उसका तलाक भी हो गया था। रौशनी की माँ अफ़साना ने आरोप लगाया कि रोशनी का पति सलीम पिछले पांच दिन से शहर में ही अपनी बहन के यहां आया हुआ था। उस ने रैकी कर बेटी की हत्या की है। इसके पहले 26 जनवरी को भी वह रोशनी पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।