खजुराहो से India गठबंधन को झटका, सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द

खजुराहो। शुक्रवार कोमध्यप्रदेश में India गठबंधन को बहुत बड़ा झटका लगा है, गठबंधन की और से सपा प्रत्याशी मीरा यादव (Meera Yadav) का नामांकन फार्म पर हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली के चलते पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी (Election Officer) सुरेश कुमार ने सपा प्रत्याशी का फ़ार्म निरस्त (canceled) कर दिया है। उल्लेखनीय है की खजुराहो लोकसभा सीट (Khajuraho Lok Sabha Seat) से मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) चुनाव मैदान में हैं।

खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा दीप नारायण यादव का नामांकन निरस्त हो जाने के बाद यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की राह आसान हो गई है। कांग्रेस ने यह सीट सपा के लिए छोड़ी थी। अब इस सीट से इंडिया गठबंधन का कोई प्रत्याशी मुकाबले में नहीं रह गया है।

संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

मीरा के पति दीपनारायण यादव ने कहा कि गुरुवार को तो अधिकारियों ने वेरिफाई किया था। नियमावली में साफ नियम है कि कुछ कमी है तो निर्वाचन अधिकारी उसमें सुधार के लिए कहता है। गुरुवार को अधिकारियों ने नामांकन को ओके किया था। अब उसमें दो कमियां बताई जा रही हैं। दो जगह उम्मीदवार के सिग्नेचर होते हैं। एक जगह तो है और दूसरी जगह नहीं है। मतदाता परिचय पत्र की पुरानी सर्टिफाइड कॉपी दी है। उसकी वजह यह है कि हमने 2 अप्रैल को आवेदन दिया था।

3 अप्रैल को कॉपी नहीं मिल पाई। हमारे पास जो सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध थी, वह हमने लगा दी। अगर आपको खराब दिख रही थी, पुरानी दिख रही थी तो हमें कहा जाता। हम वह भी उपलब्ध करा देते। हम 3 बजे के पहले सामने थे। कलेक्टर ने मुझसे कहा कि नामांकन निरस्त कर दिया है। हमने कहा कि अभी समय है। तीन बजने में वक्त है। यदि कोई कमी है तो हम उसे ठीक कर देंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को लग रहा था कि कमी है तो वह हमें बता सकते थे। हम उसे ठीक कर देते। हम इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पास जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!