खंडवा। मंगलवार को खंडवा-इंदौर मार्ग पर बस और डंपर की आमने सामने की टक्कर में 15 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। दुर्घटना में किसी की मौत या गंभीर चोट नहीं आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह सात बजे के आसपास खंडवा के नजदीक छैगांवमाखन के पास इंदौर जा रही बस और सामने की और से आ रहे डंपर में टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ दुर्घटना ब्रीज के क्रासिंग पर अचानक डंपर के सामने आने से हुई। दुर्घटना में बस टकराने के बाद सड़क से नीचे उतर गई। बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। इनमें से 15 यात्रियों को चोट लगी है। बस की रफ्तार धीमी होने से बडा हादसा टल गया। बताया जाता है कि ब्रीज से करीब 500 मीटर पहले स्पीड ब्रेकर होने से बस की रफ्तार धीमी हो गई थी।
हादसे की सूचना मिलने पर छैगांवमाखन पुलिस सहित 108 एंबुलेंस और डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है। सुचना के मुताबिक़ सब्भी घायलों को मामूली चोट लगी है। घायलों में वीरेंद्र सिंह ताकाली, विजय उईके खंडवा, प्रकाश चौरसिया खंडवा, प्रणव चौरे लवकुश नगर, भीम वानखेड़े खंडवा, शेख शहजा़द खंडवा, भावेश पुत्र सुधीर बख्शी, सोनू पुत्री भीम टिटिया जोशी, कुसुम अत्रे इंदौर, सिया पत्नी बलराम दास कटनी का जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है।