हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने शनिवार को कृषि उपज मण्डी प्रांगण व कलेक्टर कार्यालय में पौधरोपण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, मण्डी सचिव मोहन चौहान, एसडीएम केसी परते, डिप्टी कलेक्टर संजीव नागू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटिदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने भी पौधरोपण किया।