हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आर.सी.वी.पी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी से आये प्रशिक्षु अधिकारियों से भेंट कर उन्हें मार्गदर्शन दिया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया व अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

भेंटवार्ता के दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह ने कहा कि सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को आगामी 5 दिन तक आदिवासी बहुल क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कराया जाए, ताकि वे वहां के अधोसंरचना, शिक्षा, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य व कृषि के बारे में जान सकें और ग्रामीणों से चर्चा कर गांवों में आने वाली समस्याओं के बारे में जान सकें।
