कलेक्टर की नागरिको से अपील – भ्रामक जानकारियों पर ध्यान न दें

बैरागढ़ दुर्घटना में पीड़ितों की मदद करने के पहले जांचले , ताकी आपका दान पीड़ितो तक पहुंचे 

हरदा ।कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी विभाग प्रमुखों की बैठक ली। बैठक में उन्होने कहा कि हरदा के बैरागढ़ में हुई पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की दुर्घटना में पीड़ित परिवारों के लिये सामाजिक संस्थाओं एवं दानदाताओं द्वारा विभिन्न प्रकार से सहयोग किया जा रहा है किन्तु कुछ लोगों द्वारा भ्रामक जानकारियां भी फैलाई जा रही है। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस प्रकार की भ्रामक जानकारियों पर अंकुश लगाने का प्रयास करें। दान से संबंधित कोई भी भ्रामक जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल अवगत करावें।

इस अवसर पर कलेक्टर सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि यदि आपसे कोई पीड़ितों की मदद के लिये दान हेतु किसी भी प्रकार की मांग करता है तो पहले वेरिफाय करें। यदि आप स्वेच्छा से पीड़ित परिवारों की मदद के लिए कुछ दान देना चाहते है तो सीईओ जिला पंचायत द्वारा गठित जिला स्तरीय समिति के माध्यम से प्राप्त क्यूआर कोड अथवा जिला रेडक्रास सोसायटी के एक्सिस बैंक खाता क्रमांक 911010010738410 आईएफएससी कोड UTIB0000887 में दान राशि जमा कर सकते है। उन्होने बताया कि इस बैंक खाते के अलावा अन्य किसी खाते में राशि जमा न करें। यदि कोई व्यक्ति अन्य कोई सामग्री दान देना चाहता है तो जिला कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07577-225006 अथवा जिला समन्वयक जन अभियान परिषद संदीप गौहर के मोबाइल नम्बर 9425414948 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!