पूर्व ड्रायवर कार्तिक का दावा रेवन्ना परिवार के लोगों ने उसे काफी परेशान किया और उसकी जमीन का कुछ हिस्सा जबरन अपने नाम करवा लिया। उसने भाजपा नेता देवराजे गौड़ा से संपर्क कर सौंपे थे वीडियो ।
बेंगलुरु । कर्नाटक (Karnataka) से शुरू हुआ राजनीतिक भूचाल देखते देखते पुरे देश पर छा गया है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (H D Deve Gowda) के पोते प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) की अश्लील वीडियो क्लिप्स के वायरल होने के बाद एक और देश के विपक्षी दलों ने जहां इस मुद्दे को जोर शोर से उठाना शुरू कर दिया है तो दूसरी और प्रज्वल रेवन्ना के विदेश (जर्मनी) भाग जाने की बात के सामने आने के बाद सत्ताधारी दल भाजपा (BJP) इस पुरे मामले में बेकफुट पर नजर आ रही हैं। हालांकि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने इस पुरे मामले में पार्टी और सरकार के रुख को स्पष्ट किया हैं, वही दूसरी और जेडीएस (JDS) की कोर कमेटी ने एसआईटी जांच पूरी होने तक प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
पुराने ड्राइवर ‘कार्तिक’ ने किया बड़ा खुलासा
जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो आखिर कैसे लीक हुए? रेवन्ना परिवार के पूर्व ड्राइवर ने इस रहस्य से पर्दा उठाया है। इस शख्स ने कहा कि उसने ये वीडियो भाजपा नेता देवराजे गौड़ा को सौंपे थे। इस ड्राइवर का नाम कार्तिक है। उसने कहा, ‘मैंने ये वीडियो उस भाजपा नेता को दिए, जिसने महिलाओं को न्याय देने का वादा किया था।’ कार्तिक ने दावा किया कि रेवन्ना परिवार के लोगों ने उसे काफी परेशान किया और उसकी जमीन का कुछ हिस्सा जबरन अपने नाम करवा लिया। इस तरह तंग आकर उसने भाजपा नेता देवराजे गौड़ा से संपर्क किया था।
कार्तिक ने एक वीडियो जारी करके कहा, ‘मुझे नहीं पता कि गौड़ा ने पेन ड्राइव बांटी या फिर भाजपा के लोगों ने ऐसा किया। मैंने तो पेन ड्राइव उनके अलावा और किसी को नहीं दिया। अब वे आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस नेताओं को मैंने इसे दिया।’ उन्होंने कहा कि अगर मुझे इसे कांग्रेस नेताओं को देना होता तो मैं न्याय के लिए उनके पास ही क्यों गया होता।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

बोला पूर्व ड्रायवर कार्तिक – SIT के सामने पेश होकर सभी दस्तावेज सौंप दूंगा

कार्तिक ने कहा, ‘सोमवार को मैं एसआईटी के सामने पेश होने वाला हूं। इस दौरान मैं उन्हें सभी दस्तावेज सौंप दूंगा।’ कार्तिक की ओर से यह सफाई तब आई जब जब भाजपा नेता गौड़ा ने सोमवार को कह था कि उसने (कार्तिक) कांग्रेस नेताओं को वीडियो शेयर किए। पूर्व ड्राइवर ने जोर देकर कहा कि वह भाजपा नेता के अलावा किसी और के साथ वीडियो शेयर करने के फैसला का हिस्सा नहीं थे।
देवराजे गौड़ा ने सबसे पहले की थी रेवन्ना की शिकायत
उल्लेखनीय है की इस पुरे मामले में एक और तथ्य बाहर आया हैं जानकारी के मुताबिक़ भाजपा नेता देवराजे गौड़ा 2019 के चुनाव में भाजपा के टिकट पर लड़े मगर हार गए थे । इस हार के बाद बौखलाए देवराजे गौड़ा ने स्टेट लीडरशिप को रेवन्ना के खिलाफ इन आरोपों को लेकर चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि हासन के लिए एनडीए उम्मीदवार के रूप में रेवन्ना के नाम की घोषणा से कुछ महीने पहले वह महिलाओं का यौन शोषण कर रहे थे। गौड़ा ने पत्र लिखकर राज्य पार्टी प्रमुख बीवाई विजयेंद्र से इसकी शिकायत भी की थी।