सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर निलंबित, एफआईआर के लिए दी शिकायत, कंगना रनौत ने वीडियो जारी कर साझा की अपने साथ हुई घटना की जानकारी
हिमाचल प्रदेश की मंडी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ जवाa.न महिला ने थप्पड़ मार दिया। वाक्य उसे समय हुआ जब कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थीं। बताया जा रहा है कि किसानों पर कंगना के दिए बयान को लेकर महिला सिपाही नाराज थी। सूत्रों के अनुसार कंगना रनौत चंडीगढ़ से मुंबई के लिए शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जब चैकिंग कर रही थीं तो वहां उपस्थित सीआईएसएफ में तैनात महिला सुरक्षा कर्मी ने जब उनसे पूछा कि मैडम आप बीजेपी से जीती हैं।
सोशल मीडिया पर महिला कांस्टेबल का नया वीडियो वायरल
थप्पड़ कांड के बाद सीआईएसएफ महिला जवान कुलविंदर कौर का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कर रही हैं कि किसान आंदोलन को लेकर जब बयान दिया तब मेरी मां भी वहां बैठी थी।
सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल को किया निलंबित
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर भाजपा नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ ने महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया है। बताया कि उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में एफआईआर के लिए शिकायत दी है।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा जांच जारी
भाजपा नेता कंगना रनौत को सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारे जाने पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि जांच चल रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह दुखद है कि सुरक्षा में शामिल एक व्यक्ति इसमें शामिल है। जो कुछ भी हुआ वह गलत था।
कंगना रनौत ने वीडियो जारी कर साझा की अपने साथ हुई घटना
एक सीआईएसएफ की महिला सिपाही पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। इन आरोपों के बाद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने साथ हुई घटना की पूरी जानकारी साझा की है। एक्स पर वीडियो जारी करते हुए अभिनेत्री ने कहा, “मैं सभी को बताना चाहती हूं की मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं। इस घटना के बाद से ही मेरे पास तमाम शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “आज चंडीगढ़ में जो हादसा हुआ वो सुरक्षा जांच के बाद हुआ। जांच के बाद जैसे ही मैं वहां से निकली, वैसे ही दूसरी केबिन से एक महिला सिपाही ने आकर मेरे चेहरे पर हमला किया और गालियां देने लगीं।”