एमपी मेट्रो रेल : इंदौर में जुलाई और भोपाल में सितंबर से चलने लगेगी मेट्रो

भोपाल। भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन में नागरिकों को यात्रा की सुविधा जल्द प्रारंभ होगी। इंदौर में जुलाई और भोपाल में सितंबर से प्राथमिकता कारिडोर में परिचालन प्रारंभ होगा। इसके लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने तैयारियां कर ली हैं। दोनों ही शहरों में ट्रायल रन हो चुका है।

सोमवार को मंत्रालय मे आयोजित समीक्षा बैठक मे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जानकारी देते हुए विभागीय अधिकारियों ने बताया कि भोपाल में सात और इंदौर में 6.3 किलोमीटर के प्राथमिक कारिडोर में नागरिक सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। भोपाल में सुभाष नगर से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक तीन अक्टूबर 2023 को ट्रायल रन किया गया था। जबकि, इंदौर में प्राथमिकता कारिडोर में ट्रायल रन 30 सितंबर 2023 को किया था। यहां जुलाई 2024 से वाणिज्यिक परिचालन प्रारंभ हो जाएगा यानी नागरिक टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे।

वहीं, भोपाल में यह सुविधा सितंबर से मिलने लगेगी। सुभाष नगर से एम्स तक सात किलोमीटर परिचालन होगा। बैठक में विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भोपाल और इंदौर में जनसंख्या का घनत्व कम हो, इसे ध्यान में रखते हुए मेट्रो सेवा विस्तार की योजना तैयार की जाए।

भोपाल में 27.87 किलोमीटर लंबाई की मेट्रो पर लगभग सात हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, इंदौर मेट्रो का कारिडोर 31.55 किलोमीटर का तैयार किया जा रहा है। इस पर 7,501 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह दोनों परियोजनाएं दिसंबर 2026 तक पूरी की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!