पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को महाविकास अघाड़ी में शामिल होने का ऑफर दिया है। इस ऑफर के बाद महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक सियासी गलियारों में बवाल मच गया है।
मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को महाविकास अघाड़ी में शामिल होने का ऑफर दिया है। इस ऑफर के बाद महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक सियासी तूफान मचा हुआ है। सुप्रिया सुले ने भी नितिन गडकरी को बड़ा नेता बताया है।
क्या कहा उद्धव ठाकरे ने देखे VIDEO
भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची में कई दिग्गजों के नामों का एलान होना अभी बाकी है। इस लिस्ट में नागपुर से सांसद व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी नाम नहीं था। यह देख उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को ऑफर दिया है कि वह भाजपा को छोड़ महाविकास अघाड़ी में शामिल हो जाएं। उनको एमवीए से टिकट दिया जाएगा। इस बीच शिवसेना (UBT) अध्यक्ष का एक वीडियो सामने आया है जहां वो नितिन गडकरी को खुला ऑफर देते हुए नजर आ रहे हैं।
उद्धव ठाकरे ने दिया ऑफर
उद्धव ठाकरे ने धाराशिव में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘नितिन जी छोड़िए बीजेपी… इस्तीफा दीजिए, खड़े रहिए… हम आपको महाविकास अघाड़ी से जिताकर दिखाते हैं.’ इसके आगे बीजेपी को चेतावनी देते हुए ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र कभी दिल्ली के सामने नहीं झुका है। बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “विपक्षी दलों को खत्म करने की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ‘जुमला’ (फर्जी वादे) का नाम बदलकर ‘गारंटी’ कर दिया जाना चाहिए.” उद्धव ठाकरे की टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब NDA में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए महायुती की तरफ से अभी सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीरें साफ नहीं है।