बायपास का एमआर-10 जंक्शन देश के तीन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) का तिराहा बनेगा। आगरा-मुंबई एनएच से इंदौरअहमदाबाद एनएच और इंदौर-नागपुर एनएच को जोड़ा जा रहा है। नागपुर एनएच वैसे देवगुराड़िया चौराहा से जुड़ा है, लेकिन उसे एमआर-10 जंक्शन से जोड़ने के लिए कंपेल से एक फोरलेन बायपास बनाया जा रहा है। इसके लिए जमीन अधिगृहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। खास बात यह है कि नागपुर एनएच के लिए एमआर-10 पर रास्ता बनेगा, जो निर्माणाधीन मॉल के पास से बायपास को जोड़ेगा।
एमआर-10 जंक्शन पर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने त्रिस्तरीय पुल की मंजूरी दी थी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण राष्ट्रीय राजमार्गों का ही विकास कर सकता है, जबकि रेडिसन चौराहे से बायपास की तरफ जाने वाली सड़क इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) ने बनाई है। इस मार्ग को नागपुर के बायपास से जोड़ने के कारण अब भूमिगत सड़क बनाने का जिम्मा भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लिया है। अगले माह पुल निर्माण का टेंडर हो रहा है। इसका काम चार माह के भीतर शुरू हो जाएगा।
इंदौर हरदा रोड आगे जाकर नागपुर से जुड़ा है, इसलिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इसे फोरलेन बना रहा हैं। हरदा से नेमावर तक कुछ हिस्सों में मार्ग फोरलेन हो चुका है। खातेगांव से इंदौर तक के बीच का काम अब शुरू होगा।
इंदौर के पूर्वी बायपास से एक और बायपास बन रहा है जो एमआर-10 जंक्शन पर नए सिटाटेल मॉल के पास से गुजरेगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रकिया हो चुकी है। इस साल बायपास का निर्माण शुरू हो जाएगा, क्योकि एनएचएआई 150 किलोमीटर लंबे इंदौर-हरदा मार्ग का निर्माण कर रहा है। नए बायपास के निर्माण से बायपास के शहरी हिस्से में वाहनों का दबाब कम हो जाएगा, इंदौर से हरदा, नागपुर और साऊथ की तरफ जाने वाला ट्रैफिक सीधे इस बायपास से गुजर सकेगा। अभी देवगुराडि़या वाले मार्ग पर वाहनों का दबाव ज्यादा रहता है।
इंदौर हरदा रोड आगे जाकर नागपुर से जुड़ा है, इसलिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इसे फोरलेन बना रहा हैै। हरदा से नेमावर तक कुछ हिस्सों में मार्ग फोरलेन हो चुका है। खातेगांव से इंदौर तक के बीच का काम अब शुरू होगा। इंदौर से खुडैल मार्ग पर घनी बसाहट वाले गांव है,इसलिए प्राधिकरण ने इंदौर से 24 किलोमीटर का बायपास बनाने का फैसला लिया है, जो करनावत गांव तक बनेगा।

जंक्शन से जुड़ेंगे तीन हाइवे
इंदौर बायपास का एमआर-10 जंक्शन तीन राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) से कनेक्टर होगा। आगरा-मुंबई एनएच पर बायपास बना ही है। अब सुपर काॅरिडोर इंदौर अहमदाबाद एनएच से कनेक्ट है, जो इस जंक्शन से मिलता है। इसके अलावा नए बायपास के निर्माण के बाद जंक्शन से इंदौर-नागपुर एनएच को जोड़ा जा रहा है। इस हाइवे का रास्ता इंदौर के सबसे बड़े मॉल के पास से बायपास को जोड़ेगा। इसके मद्देनजर बायपास पर त्रिस्तरीय ब्रिज का काम भी शुरू हो चुका है।
