इंदौर में भाजपा नेता सट्टा कांड में खजराना टीआई सुजीत श्रीवास्तव निलंबित

इंदौर। नगर के खजराना क्षेत्र में भाजपा नेता के घर चल रहे सट्टे पर कार्रवाई के मामले में टीआई सुजीत श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। डीएसपी के निर्देश पर सट्टे के अड्डे पर दबिश दी गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्रवाई  में बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ था। सूत्रों के अनुसार इस मामले में और भी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

यह है मामला

दरअसल उक्त मामले में पुलिस ने बुधवार दोपहर भाजपा नेता सलीम मंसूरी के घर छापा मारा था । मंसूरी पुलिसवालों से साठगांठ कर बड़े पैमाने पर सट्टे का अड्डा संचालित कर रहा था। आरोपित ने विधायक (भाजपा) प्रतिनिधि बताकर पुलिस अफसरों को रौकने की कोशिश भी की। पुलिस ने मौके से 11 लाख 77 हजार रुपये नगद  बरामद कर मंसूरी सहित छह लोगों की गिरफ्तारी की थी।

जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता को सूचना मिली थी कि अशर्फीनगर निवासी सलीम मंसूरी लंबे समय से सट्टा खा रहा है। अफसरों से साठगांठ और विधायक का करीबी होने के चलते उसके खिलाफ कभी कार्रवाई नहीं हुई। सीपी ने जोन-2 के डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा को कार्रवाई के निर्देश दिया था। डीसीपी ने परदेशीपुरा एसीपी नरेंद्र रावत की टीम गठित की और खजराना पुलिस को बिना किसी पूर्व सुचना के सलीम मंसूरी के घर छापा मारा था इस दौरान सलीम ने अफसरों से हुज्जत कर उन्हें रोकने की कोशिश भी की थी।

कार्रवाई के दौरान विजयनगर, एमआइजी और परदेशीपुरा की टीम ने सलीम और उसके बेटे आलम मंसूरी को हिरासत में लिया और घर से 11 लाख 77 हजार रुपये जब्त कर लिए। पुलिस ने सलीम के साथी रईस, इरफान, युसूफ और मुनव्वर को भी पकड़ा। सलीम के घर में 18 जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।

थाना प्रभारी और बीट अधिकारी की भूमिका संदिग्ध

सलीम के विरुद्ध कईं प्रकरण दर्ज है। पूरा थाना सट्टे के अड्डे से वाकिफ था। मामले में थाना प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव सहित बीट अधिकारी की भूमिका संदिग्ध बताई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!