इंदौर।चंदन नगर थाना क्षेत्र की ग्रीन पार्क कालोनी में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । फर्नीचर का काम करने वाले 38 वर्षीय मोहम्मद अली पिता मो. साबिर ने आत्महत्या की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भिजवाया है। उसने आत्महत्या क्यों की, पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस अन्य बिंदुओं सहित मोबाइल की भी जांच में जुटी है।