धर्मशाला। भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड पर पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। आज सुबह भारतीय पारी अपने कल के स्कोर में महज चार रन जोड़कर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने इंग्लैंड की पहली पारी में बनाए 21रनों के जवाब में भारत की पहली पारी 477 रन पर समाप्त हुई। फिलहाल इंग्लैंड की दूसरी पारी जारी है। लंच के समय इंग्लैंड के स्कोर 117 रन पर 6 विकेट खो चूंकि है। टीम इंडिया इस टेस्ट को जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर बने रहना चाहेगी।
इसके पूर्व भारत की पहली पारी 477 रन पर समाप्त हुई। आज भारत ने आठ विकेट पर 473 रन से आगे खेलना शुरू किया और चार रन बनाने में बाकी दो विकेट गंवा दिए। कुलदीप यादव (30) के रूप में आज भारत को पहला झटका लगा। जेम्स एंडरसन ने कुलदीप को विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच कराया। यह उनके टेस्ट करियर का 700वां विकेट रहा। वहीं, शोएब बशीर ने बुमराह (20) को स्टंप कराया और भारतीय पारी को 477 रन पर समाप्त कर दिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया की कुल बढ़त 259 रन की हुई।
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में जल्दी ही 36 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड के दोनों ओपनर डकेट दो रन और क्राउली एक रन बनाकर आउट हुए। दोनों को अश्विन ने पवेलियन भेजा। डकेट को अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया। वहीं, क्राउली को उन्होंने सरफराज के हाथों कैच कराया। इंग्लैंड को दूसरी पारी में 36 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। अश्विन ने ओली पोप को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। वह 19 रन बना सके। हालाँकि फिर मैदान पर आए जॉनी बेयरस्टो (39) ने तेज़ गति के साथ रन बनाना शुरू कर दिया और मिले हुए मौकों पर छक्के चौके लगाने लगे। उनका साथ जो रूट ने दिया और सिंगल डबल खेलते हुए रन गति को आगे बढ़ाया| ऐसे में दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई| तभी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाज़ी में बदलाव किया और कुलदीप यादव के हाथों में बॉल थमाई और उन्होंने ख़तरनाक दिख रहे जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन का रास्ता दिखाया| वहीँ लंच से बस कुछ देर पहले अश्विन ने बेन स्टोक्स (2) को क्लीन बोल्ड करते हुए इंग्लैंड टीम को पूरी तरह से बैक फुट पर ला दिया। भारत के लिए इस सेशन में रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट ,जबकि कुलदीप यादव को 1 सफ़लता मिली। लंच के तत्काल बाद अश्विन ने मैच की दूसरी पारी में अपना पांचवा विकेट लेकर इंग्लैण्ड की कमर तोड़ दी , इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स को अश्विन ने 8 के स्कोर पर बोल्ड कर चलता किया।
जेम्स एंडरसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले बने पहले तेज गेंदबाज
जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हैं। धर्मशाला टेस्ट मैच में कुलदीप यादव उनके 700वें शिकार बने।

इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में कुलदीप यावद का विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। कुलदीप यावद के रूप में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 700वां शिकार किया। इसी के साथ एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और कुल तीसरे खिलाड़ी बने हैं। जी हां, एंडरसन से पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड मुथैया मुरलीधरन व शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में ये कमाल कर चुके हैं। एंडरसन को यह उपलब्धि हासिल करने में 187 मैच की 348 पारियां लगी। एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा गेंदें डालने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वह अभी तक 21 साल लंबे टेस्ट करियर में लगभग 40 हजार गेंदें डाल चुके हैं।