आप नेता आतिशी का दावा, कल करूंगी ‘विस्फोटक खुलासा’ 

अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजने के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन हुआ तेज।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के बाद सोमवार (1 अप्रैल) को उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया गया। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जबरदस्त नाराजगी है। आम आदमी पार्टी Aam Aadmi Party भी लगातार अपने नेता की गिरफ्तारी के विरोध में केंद्र और बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने में लगी है। इस बीच दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने ऐलान करते हुए कहा है कि वो मंगलवार (2 अप्रैल) को एक बड़ा खुलासा करने जा रही हैं।

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के ऐलान के बाद लोगों की नजरें आम आदमी पार्टी पर टिक गई हैं। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल लाये जाने से पहले जेल के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

AAP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति के मामले में कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लेकर और ‘मैं भी केजरीवाल’ लिखी टी-शर्ट पहने हुए जेल के एंट्री गेट के बाहर जमा हो गए थे। केजरीवाल को जेल नंबर-2 में रखा गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तिहाड़ जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!