आईपीएल 2024: आईपीएल के ग्रुप राउंड के मुकाबले हुए खत्म, देखें प्लेऑफ का शेड्यूल

IPL Playoff Schedule: आईपीएल 2024 के ग्रुप राउंड के सभी 70 मुकाबले खत्म हो गए हैं। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। आईपीएल 2024 में अब प्लेऑफ के सिर्फ चार मुकाबले शेष हैं । आगे देखिए प्लेऑफ का शेड्यूल ।

गुवाहाटी   कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 के आखिरी लीग मैच को टॉस होने के बाद रद्द करना पड़ा। दरअसल मैच के पहले हुई बारिश के चलते पहले गीली आउटफील्ड के कारण इसे सात-सात ओवर का कराने का फैसला लिया गया लेकिन इस फैसले के के तुरंत बाद बारिश फिर से शुरू हो गई और मैच को रद्द करना पड़ा। इस फैसले के बाद जहां केकेआर नौ जीत से 20 अंक लेकर पहले स्थान पर रही, उसे दो मैच रद्द होने से एक एक अंक और मिले।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। यह इस सीजन का आखिरी ग्रुप मैच था। मैच शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई थी। एक बार बारिश रुकी तो टॉस हुआ और मैच 7-7 ओवर का खेले जाने का फैसला किया गया। केकेआर ने बॉल चुनी थी। लेकिन खेल शुरू होने के बाद फिर बारिश आ गई। इसके बाद बारिश नहीं रुकी और मैच को रद्द करना पड़ा। इस सीजन बारिश की वजह से रद्द होने वाला यह तीसरा मुकाबला है। इसके साथ ही दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट से संतोष करना पड़ा।

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम

टीममैचजीतहारनो रिजल्टपॉइंट्सNNR
कोलकाता नाइट राइडर्स (Q)1493220+1.428
सनराइजर्स हैदराबाद (Q)1485117+0.414
राजस्थान रॉयल्स (Q)1485117+0.273
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Q)1477014+0.459

टूटे संजू के अरमान, तीसरे नंबर पर खिसकी राजस्थान रॉयल्स

दोपहर के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स पर चार विकेट हराया और उसके 17 पॉइंट हो गए। राजस्थान रॉयल्स के भी इस मैच के रद्द होने के बाद 17 पॉइंट हुए। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद बेहतर रन रेट (0.414) के चलते राजस्थान रॉयल्स (0.273) से आगे दूसरे स्थान पर रही। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 अंक से चौथे स्थान पर रही। तीन अन्य टीमों के भी 14 पॉइंट रहे लेकिन आरसीबी का नेट रन रेट सबसे अच्छा रहा।

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ का शेड्यूल

मैचटीमतारीखमैदानसमय
क्वालीफायर-1 (Q1)KKR vs SRH21 मईअहमदाबाद7.30 PM
एमिलिनेटरRR vs RCB22 मईअहमदाबाद7.30 PM
क्वालीफायर-2 (Q2)Q1 की हारने वाले vs एलिमिनेटर की विजेता24 मईचेन्नई7.30 PM
फाइनलQ1 की विजेता vs Q1 की विजेता25 मईचेन्नई7.30 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!