अमावस्या पर नर्मदा स्नान करने गए दो युवा डूबे, दोनों के शव बरामद

खिरकिया। सोमवती अमावस्या पर नर्मदा स्नान करने आए दो युवक नर्मदा नदी में डूब गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खिरकिया के नजदीक स्थित ग्राम भवरली (सौंड्या बाबा) में अमावस्या पर स्नान करने आए दो युवक नहाते नहाते गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

दोनों लडको को डूबता देख लोगो ने बचाने के प्रयास किए लेकिन नर्मदा के बेक वाटर क्षेत्र में गहराई अधिक होने के चलते सफलता नहीं मिली, स्थानीय लोगो की मदद से लगभग आधे घंटे बाद एक युवक का शव को निकाला गया वही घटना के लगभग 1 घंटे बाद दुसरे युवक का शव भी उथले पानी में खोज निकाला गया , दोनों शवों को खिरकिया शासकीय अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार दोनों युवक खंडवा जिले के ग्राम गंभीर के रहने वाले थे, इनके नाम मुकेश पिता रमेश उम्र 18 वर्ष व कुणाल पिता दिलीप मेहतर उम्र 16 वर्ष दोनों निवासी ग्राम गंभीर जिला खंडवा बताए गए है।जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह खंडवा जिले के ग्राम गंभीर से तीन युवक सोमवती अमावस्या पर्व पर नर्मदा स्नान करने के लिए नर्मदा बेकवाटर क्षेत्र भवरली (सोंडया बाबा) आए थे, नहाते समय मुकेश पिता रमेश और कुणाल पिता दिलीप गहरे पानी मे चले गए और डूब गए, इस दौरान तीसरा साथी मुकेश किनारे पर पहुंचा और फिर गांव जाकर दोनों मृतको के परिजनों को घटना की जानकारी दी।        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!