अग्निवीर भर्ती : 23 मार्च तक जमा होंगे आवेदन

हरदा। अग्निवीर बनकर देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिये अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है । सेना भर्ती कार्यालय भोपाल से प्राप्त जानकारी अनुसार सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 13 फरवरी से 23 मार्च 2024 तक जारी रहेगी। इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन अग्निवीर (पुरुष) की जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेड्समेन आठवी पास, ट्रेड्समेन दसवी पास, अग्निवीर महिला सेना पुलिस, नरर्सिंग असिस्टेंट, नरर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवालदार एस.ए.सी. और धर्मगुरु के पदों के लिए ऑनलाइन जमा करा सकते है।

ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल और मई में होने की संभावना है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भारतीय सेना की वेब साइट www.joinindianarmy.nic.in  पर बनाकर तैयार रखें, ताकि ऑनलाइन पंजीकरण करने में ज्यादा समय न लगे। जिला रोजगार अधिकारी लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सेना भरती कार्यालय भोपाल के दूरभाष नंबर 0755-2540954 या 9039018588 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!