अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का सपना तोड़ दिया। टीम इंडिया को पराजित करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी जीत दर्ज कर ली। भारतीय टीम छठी बार वर्ल्ड कप ख़िताब जीतने का इरादा लेकर मैदान पर उतरी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के मंसूबे पर पानी फेर दिया।
भारत की हार से पाकिस्तान में जश्न का माहौल होता है। पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भी ऐसा हुआ था और अब अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद भी यही हुआ है। भारतीय टीम का मजाक बनाने वाली बातें सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की तरफ से देखने को मिली है।
पाकिस्तान के ट्रोल्स को कैसे जवाब देना है? यह इरफ़ान पठान से बेहतर कोई नहीं जानता है। समय-समय पर इरफ़ान पठान पाकिस्तानी फैन्स को जवाब देते रहते हैं। उनकी टीम के प्रदर्शन को लेकर भी आईना दिखाते रहते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है।
इरफ़ान पठान ने पाकिस्तानियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पठान ने लिखा कि अपनी U-19 टीम के फाइनल में नहीं पहुंचने के बावजूद, सीमा पार के कीबोर्ड योद्धाओं को हमारे युवाओं की हार पर खुशी मिलती है। यह नकारात्मक रवैया उनके देश की मानसिकता पर ख़राब असर डालता है।
पठान के इस एक ही बयान ने पाकिस्तानियों की बोलती बंद कर दी। भारतीय फैन्स ने पठान की तारीफ करते हुए उनकी इस प्रतिक्रिया पर ख़ुशी भी जताई है। पठान अक्सर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से अजेंडा चलाने वाले लोगों को जवाब देते रहते हैं। इस बार भी उनका कड़क जवाब आया।
अंडर 19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा था। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था और पाक टीम हार के साथ बाहर हो गई थी।