4 अप्रैल तक बैतूल में जमा होंगे नाम निर्देशन पत्र
हरदा। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आज से अधिसूचना जारी हो जायेगी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 28 मार्च को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जायेगी। इसके साथ ही रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय बैतूल में अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने बताया की नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को की जायेगी। अभ्यर्थिता वापिस लेने की तिथि 8 अप्रैल निर्धारित की गई है। आगामी 8 अप्रैल को ही रिटर्निंग अधिकारी बैतूल द्वारा शेष रहे अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये जायेंगे।

ज्ञात हो की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा क्षेत्र बैतूल में 26 अप्रैल को मतदान तथा 4 जून को मतगणना सम्पन्न होगी।
ऑनलाइन भी जमा किये जा सकते है नाम निर्देशन पत्र, चुनाव आयोग की सुविधा पोर्टल पर करे Login
भारतीय चुनाव आयोग के द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिये इस बार सुविधा पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थी अपने नाम निर्देशन ऑनलाइन जमा कर सकते है तथा इसी पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभाओं व रैलियों व अन्य कार्यों की अनुमतियों के लिये आवेदन करना होगा। आयोग द्वारा केंडिडेट एफिडेविट पोर्टल https://affidavit.eci.gov.in/ तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर अभ्यर्थियों की प्रोफाइल, नामांकन का स्टेटस तथा उनके द्वारा प्रस्तुत एफिडेविट ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे।