खिरकिया। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी नागरिक अधिक से अधिक संख्या में मतदान अधिकार का उपयोग करे इस हेतु जिले में कई जागरूकता कार्यक्रम चाले जा रहे है, इसी के तहत गुरूवार को नगर में यूथ चलो बूथ चलो वाहन रैली का आयोजन किया गया।
वाहन रैली में नगर परिषद तथा थाना छीपाबड़ के वाहन सम्मिलित हुए, दोपहर 3 बजे वाहन रैली श्रीराम चौक से प्रारंभ होकर छीपाबड़ अंबेडकर चौक से पुनः मुख्य मार्ग से होते हुये जनपद पंचायत कार्यालय परिसर पहुंची, यहां रैली का समापन हुआ। समापन के अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा द्वारा रैली में उपस्थित अधिवक्तागणों एवं उपस्थित कर्मचारीयों तथा नागरिकों को मतदान करने की शपथ दिलाई।
इस दौरान सीएमओ मिश्रा ने नागरिको से अपील करते हुए कहा कि लोक सभा निर्वाचन में सभी लोग अपने मताधिकारों का प्रयोग करे। रैली में नगर परिषद कर्मचारी मुक्दम सुरेश सोलंकी, लोक निर्माण विभाग के राकेश पाराशर, अजय धारसे, लोक स्वास्थ प्रभारी जयनारायण मीणा, योजना प्रभारी अमन हरद्वाज, राजस्व प्रभारी नरेश बाओनिया, अशोक उईके, गणेश मीणा, मनीष निकुम, करण सेन, सचिन गुआ, वार्ड जमादार रामेश्वर सोनी तथा वाहन चालक एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
