आयोजित हुई ग्रामीण महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता, ग्रामीणों को किया मतदान के लिए जागरूक
हरदा। जिले के ग्राम छिदगांव तमोली मे मंगलवार को एक अनूठा आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मंच प्रदान करना था, इस दौरान ग्रामीणों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए शपथ भी दिलाई गई।
तिनका सामाजिक संस्था के कोषाध्यक्ष व कराटे कोच अनिल मल्हारे ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण अंचल की महिलाओं को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करने के लिए उक्त आयोजन किया गया था, इसके अंतर्गत महिलाओ ने भजन गायन, नृत्य के साथ साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मल्हारे ने बताया की समिति के द्वारा रस्सी कूद, चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़, पंजा रेसलिंग, कुर्सी दौड़, इत्यादि खेलो का आयोजन किया गया, इस दौरान ग्रामीण महिलाएँ पारंपरिक कपड़ों में पारिवारिक मर्यादाओं के साथ प्रतीयोगिता में उतरी इस दौरान सर पर घूंघट डालकर महिलाओं ने दौड़ लगाकर जोर अजमाइश की, यहां एक जेठानी के साथ देवरानी को घूँघट डालकर दौड़ लगाते देख हर कोई विस्मित था। वही पंजा रेसलिंग के फायनल मुकाबले में माँ और बेटी के बीच हुआ मुकाबला सभी के आकर्षण का केंद्र रहा।
प्रतियोगिता के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिता में पुरूस्कार हासिल किया , विजेताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली महिलाओं को ट्राफी और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
यह महिलाएं रही विजेता …
- कुर्सी दौड़ – प्रथम सूरज बाई मल्हारे, द्वितीय आयुषी मल्हारे, तृतीय पार्वती बाई मल्हारे,
- रस्सी कूद – प्रथम रेखा बाई मल्हारे, द्वितीय सूरज बाई मल्हारे, तृतीय लक्ष्मी बाई,
- पंजा रेसलिंग – प्रथम स्थान सूरज बाई, द्वितीय रक्षा मल्हारे, तृतीय कोकिला बाई काजवे,
- 100 मीटर दौड़- प्रथम कोकिला बाई काजवे, द्वितीय आयुषी मल्हारे, तृतीय स्थान संक्रांति बाई,
- चम्मच दौड़ प्रथम कोकिला बाई काजवे, द्वितीयआयुषी मल्हारे, तृतीय पार्वती बाई मल्हारे
कार्यक्रम के समापन पर सभी महिलाओ से आगामी लोकसभा चुनाव मे बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की गई। इस आयोजन में ग्राम सरपंच उत्तम सिंह राजपूत और तिनका सामाजिक संस्था का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी, सचिव मना मंडलेकर, पूर्व जनपद सदस्य अनिता बाई मालवीय, जिज्ञासा ओंनकर, अंजलि वर्मा, अनिल मल्हारे, लीला बाई, कृष्णा बाई, तारा बाई, आदर्श, गणेश, अमित लक्की सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।