छिंदवाड़ा नकुल नाथ ने माता-पिता की मौजूदगी में दाखिल किया नामांकन

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और वर्तमान सांसद नकुल नाथ ने लोकसभा की छिंदवाडा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया, मंगलवार को नामांकन पत्र जमा करने के पूर्व गृह निवास शिकारपुर में हनुमान मंदिर में पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना की। इसके बाद नकुल नाथ ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अपने पिता कमल नाथ, मां अलका नाथ और पत्नी प्रिया नाथ के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच यहां जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी , विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना समेट कई स्थानीय नेता मौजूद रहे।

बोले कमल नाथ छिंदवाड़ा की जनता पर मुझे पूरा विश्वास, मान गए दीपक ?

उन्होंने कहा कि मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है कि वे सच्चाई का साथ देंगे। मेरा संबंध छिंदवाड़ा की जनता से राजनीतिक नहीं पारिवारिक है। वही दूसरी और विगत दिनों कमल नाथ के खासम ख़ास माने जाने वाले पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने हाल ही में कांग्रेस से सभी पदों से इस्तीफा देकर अपने बेटे के साथ भाजपा की सदस्यता ले ली थी, सोमवार को कमल नाथ ने दीपक सक्सेना से मुलाक़ात कर काफी देर तक बात-चीत की थी, हालांकि बईठक में क्या हुआ और दीपक माने की नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, क्योंकि वे  रैली में शामिल तो हुए लेकिन नकुल नाथ के नामांकन दाखिल करते समय कलेक्ट्रेट में नजर नहीं आए।

कमलनाथ ने ‘X’ पोस्ट पर किया क्षेत्र की जनता का किया आह्वान

नामांकन के पूर्व कमल नाथ ने ‘X’ पर एक पोस्ट लिखकर क्षेत्र की जनता का आह्वान करते हुए लिखा ‘प्रिय छिंदवाड़ा वासियों आज छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हजारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक नई राजनीति की शुरुआत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!