खिरकिया- बंपर आवक, फिर लगा जाम, टीआई की सजगता से खुला मार्ग।

मंडी के गेट पर मंडी प्रशासन ने लगाए लगाय बेरिकेट्स , थाना प्रभारी विल्सन ने किया मुआयना।

खिरकिया।  क्षेत्र में रवि की फ़सल की कटाई शुरू हो गई हे मौसम की अनिश्चिता और हवा पानी के बीच  गेहूं चने ओर अन्य उपज की कटाई का कार्य किसानों द्वारा जारी है, बारिश की संभावनाओं और मौसम के बार बार करवट बदलने के चलते किसान नुक़सानी से बचने के लिए फ़सल कटाई के साथ सीधे  ट्रेक्टर ट्रॉली से मंडी लगा रहा है। 

जिसके चलते रविवार को मंडी बंद होने के बाद भी किसान सुबह से ही अपनी उपज लेकर आते रहे, देर शाम तक मंडी के सारे नीलामी शेड फ़ुल हो गए ऐसे में ट्रेक्टर ट्रालियो की क़तार रोड पर लगने लगी। 

इस दौरान नगर के गश्त पर निकली थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति को देखकर अपने स्टॉफ के  साथ मंडी  गेट पर व्यवस्था बनाने में सहायता की और किसानों से व्यवस्था में सहयोग की बात कहकर इस समस्या को सुलझाया। 

उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को मंडी में क़रीब  दस हज़ार बोरे की आवक  थी वही पिछले  सप्ताह सोमवार  क़रीब  बीस हज़ार बोरे की आवक थी, इस दौरान मंडी के बाहर दोनों रोड पर जाम  लग गया था । ऐसे में  सोमवार आवक ज़्यादा होने के साथ साथ जाम  की स्थिति निर्मित न हो इसको लेकर थाना प्रभारी ने सजगता दिखाते हुए व्यवस्था बनाने में  तत्परता  दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!